Lok Sabha Election 2024: आसनसोल परेड क्लब इलाके में स्थित बूथ पर बना हुआ है भारी तनाव
Ad Slot Below Image (728x90)
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दौरान आसनसोल के पैरेड क्लब इलाके में एक बूथ पर आज काफी तनाव देखा गया. बीजेपी का आरोप है कि एक मृत व्यक्ति के नाम पर तृणमूल कांग्रेस के द्वारा वोटिंग कराई जा रही थी. दूसरी ओर तृणमूल ने इस आरोप से इनकार किया है. इस मामले के लेकर तृणमूल और बीजेपी समर्थकों के बीच जमकर बहसबाजी हुई. पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. साथ ही किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है.
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

