ईवीएम (लोकसभा चुनाव) में फिर गड़बड़ी की शिकायत! कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र के सरगाराम नादिया के पलाशीपारा इन आरोपों से घिरे हुए हैं कि बटन दबाने पर वोट बीजेपी को जा रहे हैं. पलशुण्डा-1 ग्राम पंचायत के…
ईवीएम (लोकसभा चुनाव) में फिर गड़बड़ी की शिकायत! कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र के सरगाराम नादिया के पलाशीपारा इन आरोपों से घिरे हुए हैं कि बटन दबाने पर वोट बीजेपी को जा रहे हैं. आरोप था कि पलशुंडा-1 ग्राम पंचायत के बारुईपारा शिशु शिक्षा केंद्र के बूथ नंबर 59 पर ऐसी घटना हो रही थी. मतदाताओं ने जमकर गुस्सा जाहिर किया. इसके चलते मतदान अस्थायी तौर पर रोक दिया गया. हालाँकि, बाद में नई ईवीएम लाई गईं और मतदान शुरू हुआ।
उस बूथ के मतदाताओं की शिकायत थी कि अगर वे ईवीएम के तीसरे नंबर पर तृणमूल के चुनाव चिह्न पर बटन दबाते हैं तो वोट दूसरे नंबर पर मौजूद बीजेपी के चुनाव चिह्न को जाता है. उन्होंने शुरू से ही वोट लेना शुरू करने की मांग की. आख़िरकार मतदान रोक दिया गया. चुनाव आयोग की ओर से नई ईवीएम मशीनें भेजी गई हैं। इसके बाद फिर से शुरू से मतदान शुरू हुआ. फिलहाल उस बूथ पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है.
पलाशीपारा विधान सभा कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। इस केंद्र में कृष्णानगर के शाही परिवार की सदस्य अमृता रॉय बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. इस केंद्र से तृणमूल ने ‘निष्कासित’ सांसद महुआ मैत्रा को मैदान में उतारा है। वहीं सीपीएम उम्मीदवार एसएस सादी लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान जारी है। बोलपुर, बीरभूम, बर्दवान पूर्व, बर्दवान दुर्गापुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बहरामपुर और आसनसोल में मतदान चल रहा है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. यह शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.
इस दिन देश के 10 राज्यों की कुल 96 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों पर कुल 1717 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
इस चरण में उल्लेखनीय उम्मीदवार हैं – बेहरामपुर से कांग्रेस उम्मीदवार और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीररंजन चौधरी, बेहरामपुर से तृणमूल उम्मीदवार यूसुफ पठान (भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार), बर्दवान पूर्व से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष, पूर्व सांसद और तृणमूल उम्मीदवार कृष्णानगर से महुआ मैत्रा, आसनसोल से पूर्व बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा।