🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

Loksabha Election2024: जलपाईगुड़ी – भाजपा से सीट छीन लेने को बेताब है तृणमूल, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

By General Desk | Published: April 11, 2024, 12:28 am
Ad Slot Below Image (728x90)

पूरे देश में लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक रस्सा-कस्सी शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल में लड़ाई दिलचस्प है। खासतौर पर उत्तर बंगाल में क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां के अधिकतर इलाकों में भाजपा का दबदबा रहा है। इस बार कांग्रेस और वामदल एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं और तृणमूल कांग्रेस भी अधिकतर सीटों पर थोड़ी बहुत मजबूत स्थिति में आई है।
ऐसी ही एक सीट है जलपाईगुड़ी जहां इस बार लड़ाई दिलचस्प होने वाली है। इसकी वजह है कि यहां इस बार भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद जयंत राय को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है। उनके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने स्थानीय नेता निर्मलचंद्र राय को उम्मीदवार बनाया है।
वामदलों की ओर से देवराज बर्मन को टिकट दिया गया है जबकि कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा है तो माना जा रहा है कि बर्मन को पार्टी का समर्थन मिलेगा इसलिए यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles