🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

फरक्का रेलवे स्टेशन पर युवक से बरामद हुए अवैध हथियार और मैगज़ीन

By Kolkata24x7 Desk | Published: October 27, 2024, 6:06 pm
Man Arrested at Farakka Station with Firearms and Magazines in Major Security Breach
Ad Slot Below Image (728x90)

फरक्का, मुर्शिदाबाद: मुर्शिदाबाद के न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन (Farakka Station) पर रविवार को एक संदिग्ध युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से दो आग्नेयास्त्र और चार मैगजीन बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर फरक्का रेल पुलिस की एक टीम स्टेशन पर तैनात थी, और युवक के हाव-भाव को संदिग्ध पाकर उसे हिरासत में लिया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवक का नाम तौसीफ अली (24) है और वह मालदा के बैष्णवनगर का निवासी है। तौसीफ पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की फिराक में था। न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने उसे रोका और उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें से दो आग्नेयास्त्र और चार मैगजीन बरामद किए। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है ताकि पता चल सके कि ये हथियार वह कहां ले जा रहा था और किस उद्देश्य से।

फरक्का रेल पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि तौसीफ से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके हथियारों के स्रोत और उसके संभावित नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में तौसीफ पर केस दर्ज कर लिया है और उसे आगे की जांच के लिए थाने में रखा गया है।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles