🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

रेल दुर्घटना पर मोदी ने किया आर्थिक मुआवजे का ऐलान, ममता ने रेलवे पर कसा तंज

By Entertainment Desk | Published: October 30, 2023, 4:52 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

फिर हुआ भयानक रेल हादसा. आंध्र प्रदेश के विजिनगरम जिले में रविवार शाम एक पैसेंजर ट्रेन के 3 डिब्बे एक एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गए. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत और 25 लोगों के घायल होने की खबर है. लेकिन बचाव कार्य अभी भी जारी है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के लिए आर्थिक मुआवजे की भी घोषणा की है।

अलमांडा स्टेशन के पास यात्री ट्रेन दुर्घटना के तुरंत बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने के साथ ही दुर्घटना से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। फिर पीएमओ कार्यालय ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख टका और घायलों को 50,000 टका मुआवजा देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने दुर्घटना के बारे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से भी बात की।

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलामंदा स्टेशन के पास हुए रेल हादसे की जांच की मांग की है. पूरी घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कभी दो ट्रेनों की टक्कर, कभी डिब्बों का पटरी से उतरना, असहाय यात्रियों का डिब्बों में फंसना और भाग्य से आत्महत्याएं: यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण आवर्ती घटना बन गई है। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के साथ खड़े रहने के संदेश के साथ बचाव कार्य शीघ्र पूरा करने और हादसे की जांच करने की मांग की.

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles