मोदी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र का उद्घाटन करेंगे
Ad Slot Below Image (728x90)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र का उद्घाटन करेंगे. यह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक होती है.
आईओसी सत्र में ओलंपिक खेलों के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण फैसले किए जाते हैं. भारत 40 साल के बाद दूसरी बार आईओसी सत्र की मेजबानी कर रहा ।प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने जारी बयान में कहा कि भारत में आयोजित किया जाने वाला आईओसी का 141वां सत्र वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने, खेल उत्कृष्टता का जश्न मनाने तथा दोस्ती, सम्मान और उत्कृष्टता के ओलंपिक आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए देश के समर्पण का प्रतीक है.
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

