खालिस्तानियों और आतंकियों की आएगी शामत, NIA ने बुलाई अहम बैठक
Ad Slot Below Image (728x90)
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने खालिस्तानी और आतंकवादी गतिविधियों के साथ ही गैंगस्टरों पर सख्त कार्रवाई करने के मकसद से एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देशभर के आतंक-रोधी बल (एटीएस) के चीफ भी शिरकत करेंगे. एन आईए की एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस 2023 के नाम से हो रही है बैठक।देश भर के एटीएस प्रमुखों की बैठक बुलाई गई।
इस बैठक में विदेशी धरती से खालिस्तानी -आतंकी और गैंगस्टर के गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की बनेगी रणनीति।इस बैठक में एन आई ए चीफ़, आइबी चीफ़ ,रॉ चीफ़ सहित राज्यों के एटीएस
के प्रमुख शामिल होंगे।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

