🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

तृणमूल पंचायत प्रधान की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार, तीन हिरासत में

By Entertainment Desk | Published: November 17, 2023, 8:32 pm
west bengla police
Ad Slot Below Image (728x90)

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के ताजा मामले में शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रधान की हत्या कर दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने गुरुवार शाम करीब सात बजे कामदेवपुर हाट में हमला किया। अमदंगा के टीएमसी पंचायत प्रधान रूपचंद मंडल को निशाना बनाकर बम उस समय फेंके गए, जब वह अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे।बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने क्षेत्र का दौरा किया और क्षेत्र में अशांति फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या लगती है। पुलिस को अपराधियों का पता लगाना चाहिए।

तृणमूल प्रवक्ता जॉयप्रकाश मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा और सीपीआई (एम) अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में आतंक का राज कायम कर रही हैं।वे चुनाव से पहले टीएमसी की ताकत को कम करने के एकमात्र उद्देश्य से हमारे लोकप्रिय नेताओं को निशाना बना रहे हैं। विपक्ष का गेमप्लान सफल नहीं होगा। दूसरी तरफ बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने दावा किया कि हत्या में सत्तारूढ़ टीएमसी के दो गुट शामिल थे।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles