🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

PM Modi: पीएम मोदी की लोगों से अपील- एक तारीख एक घंटा एक साथ

By Kolkata24x7 Desk | Published: September 28, 2023, 11:09 pm
PM Modi
Ad Slot Below Image (728x90)

1 अक्टूबर को देश में स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा, जिसको लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता दिवस पर देश की जनता से एक घंटे श्रमदान की अपील की है. पीएम ने आने वाले रविवार को सुबह 10 बजे लोगों से मिलकर एक घंटे के लिए श्रमदान करने को कहा. उन्होंने देश के सभी नागरिकों से अपने शहर के नदी, नाले पार्क समेत सभी सार्वजनिक जगहों पर साफ सफाई करने की अपील की.

रविवार यानी 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता को लेकर बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसको लेकर पीएम ने ‘एक तारीख एक घंटा एक साथ’ का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में साफ सफाई के सभी कामों को किया जाएगा. जिसमें सार्वजनिक जगहों से कचरा हटाना, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, स्वच्छता संपत्तियों की मरम्मत के साथ ही जगह जगह पेड़ लगाए जाएंगे, लोगों को स्व्च्छता की शपथ दिलाई जाएगी साथ ही स्वच्छता दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा.

इसके अलावा और भी सार्वजनिक हित के कामों को किया जाएगा.पेयजल और स्वच्छता विभाग की सचिव विनी महाजन के मुताबिक सभी स्थानीय शहरी निकाय और ग्राम पंचायत सफाई के लिए जगहों का चयन करेंगे. सभी जगह एक मानचित्र पर उपलब्ध होंगे जिन्हें स्वच्छता ही सेवा- सिटिजन पोर्टल https://swachhatahiseva.com/ पर देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 3.5 लाख जगहों को चिन्हित किया जा चुका है, जहां पर सफाई अभियान चलाया जाएगा.

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles