🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में मेगा रोड शो

By General Desk | Published: May 13, 2024, 7:51 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में मेगा रोड शो कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कल मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले आज सोमवार की शाम वाराणसी के ऊलीगली रोड…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में मेगा रोड शो कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कल मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले आज सोमवार शाम को मोदी वाराणसी के ओलीगली में रोड शो कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। रोड शो शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने समाज सुधारक मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

सूत्रों के मुताबिक, रोड शो खत्म होने के बाद मोदी गंगा में डुबकी लगाएंगे. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण यानी 1 जून को मतदान होगा. गेरुआ वस्त्र पहने महिलाओं का एक समूह मोदी की कार के आगे मार्च कर रहा है. इन्हें नाम दिया जा रहा है- ‘मंत्रशक्ति’. यह रोड शो काशी विश्वनाथ धाम तक होगा. यह संत रविदास गेट, शिबला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी और गोदौलिया से होकर गुजरेगा।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रुकेंगे. काशी विश्वनाथ धाम से गेस्ट हाउस तक जाते समय मोदी का काफिला मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग तिराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़ी मंडी, कैंट ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मंडुवाडीह चौराहा और ककरमत्ता ओवरब्रिज से गुजरेगा।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री 11 जोन के 100 प्वाइंट से मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी समेत विभिन्न समुदायों के लोगों का स्वागत करेंगे. ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया जाएगा. वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. यात्रा मार्ग पर वाराणसी के विख्यों में लोगों के कटआउट लगाए गए हैं।

वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण यानी 1 जून को मतदान होगा. इस केंद्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. अजय राय कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. संयोग से देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को तीन चरणों का मतदान पहले ही संपन्न हो चुका है। आज 13 मई को चौथे चरण का मतदान हो रहा है.

पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. चुनाव प्रक्रिया कुल 43 दिनों तक चलेगी. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles