<

बेटे की चिता के लिए लकड़ी लेने गए पिता और दामाद को पुलिस ने लात-घूंसों से पीटा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मृत बेटे की चिता के लिए लकड़ी लेने गए पिता और दामाद को दारोगा ने लात घुसों…

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मृत बेटे की चिता के लिए लकड़ी लेने गए पिता और दामाद को दारोगा ने लात घुसों से जम कर पीट दिया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने देर रात तक जैदपुर थाने में पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हस्ताक्षेप हंगामा शांत हुआ और परिजनों ने गुरुवार को मृतक बेटे का दाह संस्कार किया है।

इस घटना के बाद बाराबंकी में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया। जहां जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के मुख्तीपुर गांव निवासी हनुमान के 30 वर्षीय बेटे राकेश की खेत में सिंचाई के दौरान बुधवार हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

अर्थी पर पड़े बेटे की चिता के लिए पिता को लकड़ी की जरूरत थी। वहीं जंगल से लकड़ी काटने गए पिता दमाद और भतीजों की दारोगा ने लात घूंसों से जम कर पिटाई की। लकड़ी के लिए पिता हनुमान ने क्षेत्रीय वन रेंजर सचिन पटेल से मौखिक परमिशन ले रखी थी।