🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

शाह के दौरे से पहले पोस्टर में लोगों को रैली में न जाने की धमकी

By Entertainment Desk | Published: November 27, 2023, 12:19 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

पश्चिम बंगाल भाजपा ने रविवार को कोलकाता के धर्मतला में आगामी 29 को आयोजित होने वाली विशाल रैली को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इस रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि रैली में गृहमंत्री के अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे। इस रैली को सफल बनाने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है।इस बीच, हुगली जिले के चुचुड़ा के आम लोगों को रैली में हिस्सा नहीं लेने की चेतावनी दी गई है। भाजपा द्वारा 29 को कोलकाता पहुंचने के लिए लगए गए पोस्टरों के ऊपर एक सफेद पोस्टर चस्पाकर लोगों को धमकी दी गई है।

इसमें लिखा है- ‘इलाके से जो इस सभा में जाएगा, उनको इलाके से बाहर कर दिया जाएगा, जय बांग्ला’। भाजपा ने इसे तृणमूण कांग्रेस के समर्थकों का काम बताया है। भाजपा ने कहा है कि लोग इस गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं है। लाखों की संख्या में लोग पहुचेंगे।जगन्नाथ ने कहा, हमें पहले उम्मीद थी कि रैली में एक लाख लोग पहुंचेंगे लेकिन लोगों में जो उत्साह है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि एक लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे।प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी के सांसदों और विधायक राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रचार कर रहे हैं। खूंटी पूजा में राज्य सचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय, अग्निमित्रा पाल और राज्य महासचिव (संगठन) अमिताभ चक्रवर्ती उपस्थित थे।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles