🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

अहमदाबाद में ओलंपिक कराने की तैयारी 2036 : अमित

By Entertainment Desk | Published: December 26, 2023, 4:07 pm
Amit Shah
Ad Slot Below Image (728x90)

2036 ओलंपिक की मेजबानी को लेकर भारत लंबे समय से तैयारी कर रहा है। समय के साथ देश में ओलंपिक के आयोजन की आशा भी बढ़ती जा रही है। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसी उम्मीदों को नए पंख दिए हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के पास स्थित सरदार पटेल कॉम्प्लेक्स 2036 ओलंपिक की मेजबानी कर सकता है। गृहमंत्री शाह ने आशा जताते हुए कहा कि गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास एक खेल परिसर बन रहा है। यह 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेगा। इससे पहले अक्तूबर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए बोली लगाने की बात कही थी।शाह ने कहा कि सरकार गुजरात में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए काफी खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘खेल महाकुंभ’ की शुरुआत मोदी ने तब की थी जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई खिलाड़ियों को उभरने में मदद मिली है।ओलंपिक की मेजबानी के लिए देश को सक्षम बनाने के लिए गुजरात सरकार ने काफी प्रयास किए हैं। गुजरात सरकार ने ऐसा भव्य आयोजन करने में सक्षम खेल बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए शीर्ष कंपनियों के साथ सहयोग किया है। अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित एक खेल कार्यक्रम, सांसद खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन पर बोलते हुए, शाह ने कहा कि मोदी ने सभी सांसदों से अपने क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कहा था।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles