एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को लेकर बनी इन्डिया गठबंधन की अगली बैठक नवंबर की शुरुआत में होने की संभावना है. इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और एनसीपी नेता शरद पवार ने मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ फोन पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक हाल में विदेश दौरे में चोट लगने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर फिलहाल कालीघाट स्थित अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहीं ममता बनर्जी से तीनों विपक्षी नेताओं ने उनके स्वास्थ्य के बारे में भी हालचाल जाना.तृणमूल नेताओं के अनुसार, इसके बाद इन्डिया की अगली बैठक पर चर्चा की गयी. इसमें कांग्रेस और राकांपा नेता इस महीने के ही अंत में नागपुर में बैठक के पक्ष में हैं.
इस पर ममता बनर्जी ने कहा है कि उस समय लक्ष्मी पूजा के कारण उनका जाना संभव नहीं होगा. ममता ने सुझाव दिया कि अगर चार-पांच नवंबर तक बैठक होती है, तो वह जा सकती हैं. जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी के सुझाव पर तीनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इन्डिया की अगली बैठक चार- पांच नवंबर को नागपुर में होगी और ममता बनर्जी उसमें शामिल होंगी