🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

Siliguri: नदी की तलहटी पर कब्जा कर मंदिर बनाने का सनसनीखेज मामला ,विधायक ने किया इलाके का दौरा

By General Desk | Published: May 14, 2024, 5:10 pm
temple-constraction-on-riverbanks
Ad Slot Below Image (728x90)

सिलीगुड़ी: नदी की तलहटी पर कब्जा कर मंदिर बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की खबर मिलते ही डाबग्राम फूलबाड़ी विधानसभा के अंतर्गत हटियाडांगा के चंदननगर इलाके में काफी तनाव है.

डाबग्राम नंबर 2 क्षेत्र के प्रधान ने क्षेत्र का दौरा किया. कथित तौर पर हटियाडांगा के चंदननगर इलाके में नदी की धारा बदल कर एक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने पर आज विधायक शिखा चटर्जी और प्रधान मिताली मालाकार मौके पर गयीं खबर पाकर आशीघर चौकी के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मंदिर का काम रोक दिया गया.

इस दिन विधायकों और प्रधान ने शिकायत की कि भू-माफियाओं और तृणमूल कांग्रेस की मदद से नदी के तट पर लंबे समय से कब्जा करने, पहले मंदिर बेचने और फिर जमीन बेचने की साजिश की जा रही है. इस बीच, बिन्नागुड़ी इलाके के तृणमूल पंचायत सदस्य मामनी रॉय और तृणमूल नेता शकलू रॉय मौके पर पहुंचे. इस संबंध में शकलू रॉय ने कहा, मुझे मंदिर समिति ने बुलाया था, इसलिए मैं यहां आया हूं.

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles