कांग्रेस और विकास का 36 का आंकड़ा है : मोदी
Ad Slot Below Image (728x90)
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ में कांकेर में विजय संकल्प महारैली कर रहे हैं. इस चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कांकेर की जनता से कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विकास से 36 का आंकड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने है. हर गरीब आदिवासी-पिछड़े के हितों की रक्षा का है. छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है. जिन आदिवासियों के पास घर नहीं है यह मोदी की गारंटी है सबको पक्का घर मिलेगा.
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

