बंगाल में भी गाज़ा है, वहां भी कारपेट बॉम्बिंग की जरूरत है, शुभेदु
Ad Slot Below Image (728x90)
राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने जादवपुर विश्वविद्यालय को ‘पश्चिम बंगाल का गाजा’ कहा। उन्होंने टिप्पणी की, गाजा की तरह वहां भी ‘कार्पेट बमबारी की जरूरत है’। उन्होंने यह बात गुरुवार को नंदीग्राम के वेकुटिया में बांध का दौरा करते समय कही। शुभेदु की टिप्पणी ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। जादवपुर विश्वविद्यालय के बारे में पूछे जाने पर शुभेदु अधिकारी विशेषणों का इस्तेमाल करने से कभी नहीं हिचकिचाते। जादवपुर यूनिवर्सिटी के अंतरिम कुलपति और प्रोफेसर छात्रों के व्यवहार के विरोध में बुधवार रात से धरने पर बैठ गए हैं. उस धरने पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर शुभेंदु ने कहा कि यह हमारा गाजा है. फ़िलिस्तीन और इज़रायल के साथ यही हो रहा है। कोई गाजा पट्टी नहीं है. जादवपुरा हमारा कलकत्ता है और पश्चिम बंगाल का गाजा. कारपेट बॉम्बिंग की भी जरूरत है.
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

