हम जो बोलते हैं, वो करते हैं : मोदी
Ad Slot Below Image (728x90)
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ का पुलिंदा भाजपा के संकल्प पत्र के सामने खड़ा है। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार से अपनी जेबें भरना चाहती है। दुर्ग की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस स्वाभिमानी और विश्वास से भरे गरीब लोगों से नफरत करती है। यह हमेशा चाहती है कि गरीब लोग उसके सामने खड़े होकर याचना करें इसलिए वह गरीब को गरीब बनाए रखना चाहते हैं। केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए जो योजनाएं बनाई, उन्हें राज्य सरकार ने रोकने की पूरी कोशिश की। अब सिर्फ 30 दिन बचे हैं और आप इस परेशानी से मुक्त हो जाएंगे।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

