लोकसभा के तृणमूल सांसद महुआ मैत्रा पर एक बिजनेसमैन से मिले पैसे और गिफ्ट को लेकर सवाल किया. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भेजकर यह शिकायत की. पत्र में नदिया जिला के कृष्णानगर सांसद के खिलाफ तत्काल जांच की मांग की गई है। उनका सांसद पद छीनने की भी याचिका है. वहीं, वकील अनंत देहादारी ने सीबीआई प्रमुख को पत्र लिखकर महुआ पर आरोप लगाया है. दोनों ने महुआ पर अडानी ग्रुप के खिलाफ बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेने का आरोप लगाया। साथ ही महुआ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी जोड़ा है.
इसे देखते हुए महुआ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. उन्होंने अडानी और बीजेपी पर साजिश का भी आरोप लगाया. झारखंड के गोड्डा लोकसभा से बीजेपी सांसद निशिकांत ने रविवार को स्पीकर को पत्र लिखा. उन्होंने महुआ पर अधिकारों के उल्लंघन और संसद की अवमानना का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल सांसद महुआ ने व्यवसायी हीरानंदानी के हितों की देखभाल के लिए नकदी और उपहार के बदले में लोकसभा में लगभग 50 प्रश्न उठाए। न केवल शिकायत दर्ज की, बल्कि मामले को आपराधिक अपराध भी बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि महुआ का सवाल सुनने के बाद अन्य विपक्षी दल के सांसद भी इसमें शामिल हो गये. निशिकांत ने वरिष्ठ तृणमूल सांसद सौगत रॉय के नाम का भी जिक्र किया.