आने वाले 25 साल जितने आपके लिए जरूरी हैं, उतने ही देश के लिए भी: मोदी
Ad Slot Below Image (728x90)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ग्वालियर के किले पर स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने यहां लोगों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि ऋषि ग्वालिपा, संगीत सम्राट तानसेन, श्रीमंत महादजी सिंधिया जी, राजमाता विजयराजे जी, अटल जी और उस्ताद अमजद अली खां तक, ग्वालियर की ये धरती, पीढ़ियों को प्रेरित करने वालों का निर्माण करती रही है.
पीएम मोदी बोले कि मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने मुझे यहां इस गौरवमयी इतिहास से जुड़ने का अवसर दिया. ये इतिहास सिंधिया स्कूल का भी है और इस ऐतिहासिक ग्वालियर शहर का भी है.
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

