🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

मत पड़ो अखबार-टीवी चैनल वाले नामों के चक्कर में : मोदी

By Entertainment Desk | Published: December 12, 2023, 5:34 pm
PM Modi
Ad Slot Below Image (728x90)

राजस्थान में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद धड़कनें बढ़ गई हैं। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए नए चेहरे मोहन यादव का नाम सामने आया जबकि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को सीएम की कमान मिली। यह नाम न तो मुख्यमंत्री की रेस में था, न मीडिया में। यह नाम दूर-दूर तक सियासत में नही था। लेकिन पीएम मोदी ने सभी को चौंकाते हुए ऐसा नाम घोषित किया जिसकी किसी को आशा नहीं थी। इन सब के बीच पीएम मोदी का 2019 का एक भाषणा वायरल हो रहा है। जिसमें पीएम मोदी मंत्री और सरकार से जुड़ी मीडिया की अटकलों पर भरोसा नहीं करने और किसी भी तरह के सिफारिश वाले नाम के चक्कर में नहीं पड़ने की बात कहते नजर आते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि मुझे तो याद है कि मैं गुजरात में सीएम था, छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी गए अहमदाबाद , मैं पहले छत्तीसगढ़ का प्रभारी था। परिचय बहुत था। मैंने पूछा कैसे आना हुआ। उन्होंने कहा कि कल आपका फोन आया था। मैंने कहा कि मैंने तो कोई फोन नहीं किया। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे कहने का तात्पर्य है कि ऐसे बहुत लोग होंगे जो आपको गुमराह करेंगे और आपको इससे बचकर रहना है।उन्होंने कहा कि कल आपका फोन आया था। मैंने कहा कि मैंने तो कोई फोन नहीं किया। उन्होंने कहा कि आपका फोन आया था इसलिए मैं आया। वहां तो सरकार बन रही है। पता चला है कि मोदी जी बुला रहे हैं और मोदी जी जो कहेंगे वही सरकार बनने वाली है।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles