आचार समिति ने महुआ को 31 अक्तूबर को पेश होने को कहा
Ad Slot Below Image (728x90)
रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आरोपों पर गुरुवार को आचार समिति की बैठक हुई। जिसके प्रमुख भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर ने कहा, टीएमसी सांसद के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गृह और आईटी मंत्रालय से मदद लेंगे। बैठक के बाद जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को 31 अक्तूबर को पैनल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।वहीं गुरुवार को पैनल में मामले के संबंध में वकीस जय अनंत देहाद्राई और भाजपा नेता निशिकांत दुबे के बयान दर्ज किए गए।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

