🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

नॉनवेज खाने से बीमार हुए लोग, 4 की मौत

By Entertainment Desk | Published: May 28, 2024, 5:18 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

उदयपुर : इंगेजमेंट के एक कार्यक्रम में नॉनवेज खाने से राजस्थान के उदयपुर में चार लोगों की मौत हो गई है। हैरानी की बात है कि इनमें से अधिकतर की उम्र 30 से 40 साल है। वहीं करीब 50 से ​अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां कई लोगों की अभी भी गंभीर स्थिति बताई जा रही है।

राजस्थान के उदयपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । मंत्री बाबूलाल मरांडी समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सरकारी अस्पताल में पहुंचे हैं। वहां हेल्थ सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। गंभीर घायलों का इलाज अन्य सीनियर डॉक्टर से करवाया जा रहा है। नजदीक के अस्पतालों से भी डॉक्टर बुलाए गए हैं।

जिले की कोटड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सावन क्यारा कस्बे में रहने वाले चतरा राम पारगी कि कल सगाई थी। वधू पक्ष के करीब 100 लोग इस सगाई समारोह में शामिल हुए थे । उसके अलावा वर पक्ष के करीब 100 लोग इस सगाई में मौजूद थे। कल रात को सभी ने साथ में खाना खाया था। उसके बाद वधू पक्ष के लोग उदयपुर में ही स्थित अपने घर चले गए थे।

लेकिन देर रात को उनमें से कई लोगों की तबीयत बिगड़ता शुरू हो गई । उदयपुर से सटे गुजरात राज्य मैं स्थित अस्पतालों में करीब 20 लोग भर्ती हुए हैं । इसके अलावा वर पक्ष के करीब 30 लोग उदयपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं । इनमें से पांच लोगों को गुजरात से उदयपुर लेकर आया गया है।

30 लोगों में से वधू पक्ष के दो लोग जिनमें बाबूलाल और मसरु शामिल है , दोनों की मौत हो गई । इसके अलावा वधू पक्ष में अमिया देवी नाम की एक महिला की जान जा चुकी है। वहीं अभी अभी एक और व्यक्ति की मौत हुई है। इस प्रकार अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। चूंकि गर्मी अधिक है ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। अस्पताल में 22 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। वधू पक्ष के करीब 20 लोगों का गुजरात में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया वधू पक्ष उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बोरड़ी कला गांव का रहने वाला है । वधू पक्ष के सवा लाल गेमार ने पुलिस को बताया कि खाना खाने के बाद जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो उन्हें उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई। उसके बाद नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया वहां से बड़े अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles