मदन मित्रा और शोभन चटर्जी की हुई अदलत में पेशी
Ad Slot Below Image (728x90)
कोलकाता: नारद स्टिंग मामले में विधायक मदन मित्रा और शोभन चटर्जी कोलकाता के सिटी सेशन कोर्ट की विशेष इडी अदालत में जज प्रशांत मुखोपाध्याय के चेंबर में सुनवाई के लिए पेश हुए।
इस मामले की सुनवाई के दौरान इस मामले की जांच की प्रगति पर बचाव पक्ष की तरफ से वकील श्यामल घोष ने सवाल उठाया है।
वहीं इडी की ओर से वकील अभिजीत भद्रा ने भी अपना पक्ष रखा. दोनों पक्ष की बातों को सुनने के बाद अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 28 अगस्त तय की है।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

