रणनीतिक साझेदारी को ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी: राजनाथ
Ad Slot Below Image (728x90)
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस के दौरे पर हैं। पेरिस में पांचवें वार्षिक भारत-फ्रांस रक्षा संवाद में रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने पर व्यापक बातचीत हुई। इस दौरान फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू भी मौजूद रहे।रक्षा मंत्री ने गुरुवार को कहा, दोनों देशों के मंत्रियों ने रक्षा औद्योगिक सहयोग, क्षेत्रीय स्थिति के आकलन समेत की मुद्दों पर चर्चा की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और फ्रांस ने साइबर स्पेस और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जैसे खास क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी आज पहले से कही अधिक प्रासंगिक है।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

