केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शनिवार सुबह कोलकाता पहुंचीं. सूत्रों के मुताबिक, वह शनिवार दोपहर विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री जब कोलकाता में थे तब अभिषेक बनर्जी केंद्रीय सुविधाओं की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं . जानकारी है कि वह सेक्टर 5 स्थित नए बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. कुछ दिन पहले 100 दिन के काम के पैसे और आवास योजना के पैसे की मांग को लेकर तृणमूल नेतृत्व दिल्ली में निरंजन ज्योति से मिलने गया था.
लेकिन मंत्री नहीं मिले , बल्कि पुलिस ने उन्हें कृषि भवन से बाहर खदेड़ दिया. इस घटना के विरोध में अभिषेक ने राजभवन अभियान बुलाया. अभिषेक ने शुक्रवार को धरना मंच से कहा, ‘बंगाल को वंचित रखना संभव नहीं है. दो दिन पहले उन्होंने हमें बाहर निकाल दिया, अब केंद्रीय राज्य मंत्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए बंगाल आना पड़ा है. संयोग से अभिषेक केंद्रीय अभाव को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस से भी मिलना चाहते थे. राज्यपाल दार्जिलिंग में मिलना चाहते हैं. शनिवार को तृणमूल की ओर से तीन सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल वहां भेजा गया है.