पेपर मिल में काम करने के दौरान मजदूर घायल, अस्पताल में मौत
Ad Slot Below Image (728x90)
सिलीगुड़ी: फांसीदेवा के घोषपुकुर स्थित एक निजी पेपर मिल में काम करने के दौरान एक मजदूर का हाथ मशीन के अंदर चला गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक का नाम पारितोष सिंह है।
मालूम हो कि शुक्रवार की रात काम के दौरान परितोष सिंह का हाथ काम करने के दौरान मशीन में फंस गया. उसे तुरंत बचाया गया और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
पेपर मिल के मैनेजर जुगल किशोर ने बताया कि काम करने के दौरान यह हादसा हुआ। घायल हालत में युवक को उपचार के लिए भेजा गया। बाद में उनकी वहीं मौत हो गई। घोषपुकुर चौकी की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

