🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

जम्मु कश्मीर में आतंकियों के सफाये के लिए एक्शन मोड में अमित शाह, सुरक्षा मुद्दों पर बैठक

By Entertainment Desk | Published: June 16, 2024, 11:28 am
Ad Slot Below Image (728x90)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में हुई आतंकी वारदात को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गया है। आतंकियों के खिलाफ एक्शन प्लान और रणनीति को लेकर आज यानी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समीक्षा बैठक करने वाले हैं। बैठक के दौरान अमित शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे। उम्मीद की जा रही है कि आतंकियों के खिलाफ कड़े एक्शन को लेकर वो कई दिशा निर्देश देंगे। इसके अलावा गृह मंत्री 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले शाह और पीएम मोदी ने भी कश्मीर को लेकर बैठक की थी।

अमित शाह की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, अगले सेना प्रमुख के तौर पर नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन समेत अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों शामिल हो सकत हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज की बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों की तैनाती, घुसपैठ रोधी कवायद, आतंकवाद रोधी अभियानों की स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों के बारे में चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा वो जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश भी दे सकते हैं।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में आतंकी वारदातों में काफी इजाफा हुआ है। आतंकवादियों ने चार दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए थे। इन हमलों में नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। आतंकी हमलों में एक सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हो गया था और सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. हालांकि कठुआ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए थे। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles