<

ममता ने 10 दिनों के भीतर दूसरी बार बुलाई कैबिनेट की बैठक

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 10 दिनों के भीतर दूसरी बार राज्य मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की बैठक बुलाई है। राज्य सरकार द्वारा बुधवार रात जारी…

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 10 दिनों के भीतर दूसरी बार राज्य मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की बैठक बुलाई है। राज्य सरकार द्वारा बुधवार रात जारी सर्कुलर के अनुसार, बैठक शुक्रवार को राज्य सचिवालय नवान्न में होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगी।प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक अगले सप्ताह 21-22 नवंबर को कोलकाता में आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के कारण बुलाई गई है। इस बैठक में उद्योग के लिए जमीन संबंधी कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।उल्लेखनीय है कि बीजीबीएस से पहले निवेशकों (उद्योगपतियों) को आकर्षित करने व इसमें आने के लिए आमंत्रित करने ममता सितंबर में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ स्पेन व दुबई की 12 दिवसीय यात्रा पर भी गईं थीं।सूत्रों के अनुसार, बैठक के लिए गृह सचिव व वित्त विभाग के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने को कहा गया है। इसके अलावा भूमि एवं भूमि सुधार विभाग तथा शरणार्थी राहत एवं पुनर्वास विभाग के सचिव सहित भूमि सुधार महानिदेशक को भी विशेष रूप से बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।