लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
Ad Slot Below Image (728x90)
लखनऊ: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है। जिससे ट्रेन के एक कोच की खिड़की क्षतिग्रस्त बताई जा रही है। ट्रेन पर पथराव की इस घटना में अभी तक किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है।
घटना उस समय की बताई जा रही है जब ट्रेन वाराणसी से रवाना हो रही थी। घटना में C5 कोच की खिड़की क्षतिग्रस्त बताई जा रही है।
22345/22346 पटना-गोमती नगर (लखनऊ) वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की 51वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो पटना से लखनऊ के बीच चलती है. इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 12 मार्च को अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया था।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

