कोलकाता : 10 दिनों में किसी भी हाल में सब्ज़ियों की महंगाई कम करने का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश दिया। बाज़ार कमिटियों की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आलू,प्याज़ समेत अन्य सब्जियों की क़ीमत पर भड़कीं।
सरकार अब हर हाल में सभी बाज़ारों पर नज़र रखेगी। सरकारी टीम का काम होगा बाजार में नजर रखना और उसकी तह तक जाकर जांच करना।
बाजर में बड़ी किमतों पर नजर रखने के लिए एसटीएफ़ का दल, सीआईडी का दल समते आईबी के अधिकारी भी लगातार दौरा करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आलू की जमाखोरी करने वाले कुछ गिरोह सक्रिय हैं। बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में सभी संभावित जगहों समते वाहनों की भी जांच की जाएगी।